भोपाल : 6 दिसंबर, 2024 (प्योरपॉलीटिक्स)
‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन ने पूछा सवाल, किस प्रदेश का है लोकपथ एप
– जर्जर सड़कों की समस्या और समाधान वाला मध्य प्रदेश के लोकपथ एप ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान
– लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कौन बनेगा करोड़पति में मध्यप्रदेश के नवाचार को स्थान देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से बच्चन का आभार व्यक्त किया

देश के प्रतिष्ठित टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” में अमिताभ बच्चन ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जर्जर सड़कों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विकसित किया गया ‘लोकपथ एप’ पर प्रश्न किया कि यह किन मुद्दों का समाधान करता है। विकल्प में चार उत्तर दिए गए, इनमें स्वास्थ्य देखभाल,विद्यालय, डाक घर और सड़क में से एक सही उत्तर बताना था। देश के सबसे प्रतिष्ठित टीवी शो में यह प्रश्न मध्य प्रदेश के ही नरसिंहपुर जिले के रचित कुमार बेल्थरिया से पूछा गया था। रचित ने बिना बिना किसी सहायता के सही उत्तर दिया और बताया कि यह क्षतिग्रस्त सड़कों के त्वरित समाधान वाला मोबाइल एप है।लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कौन बनेगा करोड़पति में मध्यप्रदेश के नवाचार को स्थान देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया और प्रतिभागी रचित का अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि मात्र 6 माह में इस एप ने प्रदेश से निकलकर राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है एवं पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है। सिंह ने कहा कि प्रतिष्ठित टीवी शो में यह उल्लेख न केवल मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है, बल्कि प्रदेश में सड़कों के रखरखाव और सुधार के लिए किए गए नवाचारों को भी राष्ट्रीय स्तर पर रेखांकित करता है। लोक निर्माण मंत्री ने इसे को गर्व का क्षण बताते हुए कहा, “लोकपथ ऐप लोक निर्माण से लोक कल्याण का सेतु है”।यह देखकर प्रसन्नता होती है कि मध्य प्रदेश के नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। लोकपथ एप प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ा नवाचार है, जो सड़कों को गुणवत्तापूर्ण , सुरक्षित और सुदृढ़ बनाने में सहायक है। सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लोकार्पित लोकपथ एप, लोक निर्माण विभाग की एक अनूठी पहल है। इस एप का उद्देश्य प्रदेश की सड़कों से जुड़ी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है। नागरिक इस एप के माध्यम से क्षतिग्रस्त सड़कों की रिपोर्ट सीधे विभाग को भेज सकते हैं, जिससे समस्याओं का शीघ्र समाधान हो रहा है।
चार हजार से अधिक शिकायतों का समाधान-
लोकपथ एप पर अब तक 4536 से अधिक शिकायतें प्राप्त की गई हैं, जिनमें से 95 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण 7 दिनों के भीतर किया गया। यह आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार ने नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए इस तकनीक का प्रभावी ढंग से उपयोग किया है।
मध्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकता प्रदेश की सड़कों को गुणवत्तापूर्ण,सुदृढ़ और सुरक्षित बनाना है और लोकपथ एप इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है।







